Friday, Mar 29 2024 | Time 03:23 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अटल प्रगति पथ के लिए नब्बे फीसदी भूमि दिसंबर तक हस्तांतरित कर दी जायेगी-शिवराज

अटल प्रगति पथ के लिए नब्बे फीसदी भूमि दिसंबर तक हस्तांतरित कर दी जायेगी-शिवराज

भोपाल, 23 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अटल प्रगति पथ के लिये प्रदेश शासन द्वारा नब्बे प्रतिशत भूमि एऩ़ एच़ ए़ आई को दिसंबर तक हस्तांतरित कर दी जायेगी।

श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि अटल प्रगति पथ के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा 90 प्रतिशत भूमि एऩ एच़ ए़ आई को दिसंबर तक हस्तांतरित कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए केन्द्रीय केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने स्वीकृति दे दी है।

श्री चौहान ने कहा कि इस कार्य के अलावा राज्य शासन द्वारा 844 करोड़ रुपये लागत की 15 ऐसी परियोजनाएं चिन्हित की गई हैं जिसमें न्यूनतम भू-अर्जन के कारण त्वरित क्रियान्वयन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर, भोपाल और सीहोर की 909 करोड़ रुपये की चार नवीन परियोजनाओं की अनुशंसा की गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि सीआईआरएफ योजना में लगभग 4200 करोड़ रुपये के प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजे गये है। इनमें से लगभग 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति देने की घोषणा की जा चुकी है।

नाग

वार्ता

image