Friday, Apr 26 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
image
खेल


चेन्नई के निर्मल, बेंगलुरू के रुहान ने जीता नेशनल कार्टिंग खिताब

चेन्नई के निर्मल, बेंगलुरू के रुहान ने जीता नेशनल कार्टिंग खिताब

बेंगलुरू, 08 सितम्बर (वार्ता) चेन्नई के निर्मल उमाशंकर और बेंगलुरू के रुहान आल्वा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेके टायर-एफएमएससीआई नेशनल कार्टिंग चैम्पियनशिप का एक्स-30 क्लास में क्रमश: सीनियर और जूनियर वर्ग का खिताब जीत लिया।

जेकेएनआरसी में नियमित तौर पर हिस्सा लेने वाले निर्मल ने शनिवार को पांचवें और अंतिम राउंड से कुल 23 अंक जुटाए और कुल 160 अंकों के साथ सीनियर वर्ग में काफी बड़े अंतर से विजेता घोषित किए गए। बेंगलुरू के आदित्य स्वामीनाथन दूसरे और दिल्ली के देबारुन बनर्जी ने तीसरे स्थान के साथ निर्मल संग पोडियम साझा किया। आदित्य ने कुल 101 अंक जुटाए जबकि बनर्जी के खाते में 81 अंक आए।

मेको कार्टोपिया में इस सप्ताहांत काफी अच्छा माहौल रहा। एक्स-30 क्लास का अंतिम चरण चल रहा था और जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल कार्टिंग चैम्पियनशिप के सोडी जूनियर और सोडी सीनियर क्लास के क्वालीफाईंग मुकाबले शुरू हुए। सभी की नजरें गर्ल्स ऑन ट्रैक प्रोग्राम पर थी। दिल्ली, चेन्नई और कोयम्बटूर के अलावा नेपाल से चार चालक थे। कुछ 8 साल के बच्चों ने भी मोटरस्पोर्ट के प्रति अपने प्यार को दर्शाया जबकि कुछ किशोर तथा 20 से 30 साल तक की महिलाओं ने भी रेसिंग के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया।

कार्टिंग ट्रैक पर उतरने से पहले इन सबने पहले रेसिंग सिमुलेटर पर ड्रिल किया और फिर गो-कार्टिंग सालोम्स पर उतरे। बीच में ये सभी बाटाक रिफलेक्स में गए और साथ ही साथ रेसिंग में उपयोग में लाए जाने वाले पिट स्टाप को भी देखा।

इस बीच, स्थानीय खिलाड़ी रुहान आल्वा ने जूनियर कटेगरी में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए पांचवीं रेस की पहली रेस में ही खिताब अपने नाम कर लिया। रुहान ने कुल 164 अंक जुटाए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से बड़े अंतर से आगे रहे। बेंगलुरू के ही अर्जुन एस. नायर दूसरे और चेन्नई के रायन मोहम्मद तीसरे स्थान पर रहे। इन दोनोें ने पांचवें राउंड से कुल 24 अंक जुटाए और क्रमश: 134 तथा 91 अंकों के साथ पोडियम साझा किया।

कैडेट कटेगरी में बेंगलुरू के इशान मधेश ने बाजी मारी। मधेश ने काफी समय से टॉप पर कब्जा जमाए रखा था और उसे अंत तक कायम रखा। मधेश ने कुल 189 अंक जुटाए। पुणे के 11 साल के चालक श्रीया लोहिया ने कुल 134 अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया। लोहिया ने अंतिम राउंड से कुल 27 अंक जुटाए। पुणे के एक अन्य चालक साई शिवा माकेश शंकरन ने कुल 117 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image