Friday, Mar 29 2024 | Time 02:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


निर्मला ने आयकर कार्यालय भवन की आधारशिला रखी

निर्मला ने आयकर कार्यालय भवन की आधारशिला रखी

बेंगलुरु 05 सितंबर (वार्ता) केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को यहां आयकर विभाग के कार्यालय भवन की आधारशिला रखी।

श्रीमती सीतारमण ने उसी स्थान पर शिलान्यास पट्टिका का भी अनावरण किया। इस भवन में अधिकतम प्राकृतिक रोशनी की व्यवस्था होगी और गृह रेटिंग चतुर्थ के अनुरूप होगी। इस भवन में बिजली उत्पादन के लिए सौर पैनलों का प्रावधान है और इसे बारिश के पानी संचयन करने का भी पूरा तंत्र होगा।

उन्होंने कहा कि पुनर्चक्रित पानी का उपयोग बागवानी और ड्यूल पंपिंग सिस्टम के लिए किया जाएगा। इसमें केन्द्रीय वायु शोधन प्रणाली चुंबकीय शोधक और अल्ट्रा वॉयलट किरण स्टेरलाइजेशन युक्त होगी। भवन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के बेंगलुरु प्रोजेक्ट सर्कल द्वारा किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा इस अत्याधुनिक इमारत में एक विशेष जनसंपर्क कार्यालय होगा जो प्राथमिकता के आधार पर जनता की शिकायतों का समाधान करेगा और करदाताओं के लिए प्रतीक्षालय भी होगा। उन्होंने बताया कि इसमें आसान करदाता सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘आयकर सेवा केंद्र’ भी होगा।

उप्रेती टंडन

वार्ता

image