Thursday, Apr 18 2024 | Time 07:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


निशंक ने की बच्चों से पानी बचाने की अपील

निशंक ने की बच्चों से पानी बचाने की अपील

खड़गपुर (पश्चिम बंगाल), 27 अगस्त (वार्ता) मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने देश में पर्यावरण बचाने के लिये हर बच्चे से अपने जन्मदिन पर पौधा लगाने और प्रतिदिन एक लीटर पानी बचाने की अपील की है।

श्री निशंक ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर के 65वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुये यह अपील की। उन्होंने छात्रों को डिग्रियां देते हुये कहा कि 1991 में स्थापित इस आईआईटी ने देश में सबसे अधिक पीएचडी की डिग्रियां दी हैं। 372 पीएचडी और 2802 उपाधिधारकों के जीवन का यह सबसे बड़ा उत्सव है।

उन्होंने देश में जल संकट की चर्चा करते हुये कहा कि आज ‌विश्व बूंद-बूंद पानी को तरस रहा है, एक दिन संसार को भारत के जल प्रबंधन की ओर लौटना ही होगा। उन्होंने अनुरोध किया है कि अपने जन्म दिन पर हर बच्चा एक पौधा लगायेगा और प्रतिदिन एक लीटर पानी बचायेगा तो इससे चमत्कारी परिवर्तन होगा।

उन्होंने कहा, “आज आपकी पूरी हुयी शिक्षा आपको ऐसे ही चमत्कारी परिवर्तन लाने के लिये है जहां आप चुनौतियों को नयी सोच और नवाचार के भाव से अवसर में बदलेंगे।”

समारोह में आईआईटी संचालन मंडल के अध्यक्ष संजीव गोयनका और स्थनापन्न निदेशक प्रोफेसर कुमार भट्टाचार्य मौजूद थे।

अरविंद.श्रवण

वार्ता

image