Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:43 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


निसान ने लांच की माइक्रा सीवीटी

नयी दिल्ली 17 जून (वार्ता) वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर इंडिया ने स्थानीय स्तर पर निर्मित प्रीमियम हैचबैक कार माइक्रा सीवीटी लांच की, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने आज जारी बयान में कहा कि माइक्रा सीवीटी के दो वेरियेंट माइक्रा सीवीटी एक्सएल और सीवीटी एक्सवी बाजार में पेश किये गये हैं। इन्हें चेन्नई के ओरागडम स्थित संयंत्र में बनाया गया है। इनमें एक्स-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (गियर) है, जिससे ईंधन की खपत कम होती है। इनकी माइलेज 19.34 किलोमीटर प्रति लीटर है। उन्होंने दावा किया कि भारत में प्रीमियम हैचबैक श्रेणी की कारों में सीवीटी (कॉन्टिन्यूअसली वेरियेबल ट्रांसमिशन) आधारित प्रौद्योगिक का इस्तेमाल करने वाली निसान पहली कंपनी है। उन्होंने कहा, “प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में माइक्रा सीवीटी प्रौद्योगिकी, प्रदर्शन और स्टाइल का नया मानक लेकर आई है। इसमें डुअल एअर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), स्टियरिंग ऑडियो कंट्रोल और रियल एलईडी लैंप है।” श्री मल्होत्रा ने कहा कि माइक्रा सीवीटी एक्सएल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये और सीवीटी एक्सवी की छह लाख 73 हजार 500 रुपये है। सूरज अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image