Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:01 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जात-पात से ऊपर उठकर विकास की राजनीति में दे योगदान : नितिन

जात-पात से ऊपर उठकर विकास की राजनीति में दे योगदान : नितिन

बगहा 11 फरवरी (वार्ता) केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोगों को आह्वान किया कि वे जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति में अपना अहम योगदान दें।

श्री गडकरी बिहार में पश्चिम रिपीट पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में 366.62 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। लोगों से जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति में अहम योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिहार में तीन लाख 60 हजार करोड़ रुपये का कार्य उनका मंत्रालय करा रहा है, जिससे राज्य का बहुमुखी विकास होगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत आज आठ लाख करोड़ रुपये का कच्चा तेल आयात कर रहा है और इस आर्थिक बोझ को कम करने के लिए सभी चीनी मिलों को गन्ने से पर्याप्त मात्रा में इथेनॉल बनाने के लिए केन्द्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों को प्रेरित कर रही है। उन्होंने किसानों की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने में वैश्विक बाजार आड़े आ रहा है, जिससे सरकार को कठिनाइयां हो रही है।

सं. उमेश सतीश

जारी वार्ता

image