Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:24 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने बंगरा घाट पुल समेत तीन पुलों का किया हवाई सर्वेक्षण

नीतीश ने बंगरा घाट पुल समेत तीन पुलों का किया हवाई सर्वेक्षण

पटना, 17 जनवरी (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गंडक नदी पर निर्माणाधीन बंगरा घाट पुल समेत तीन पुलों का हवाई सर्वेक्षण किया।

गंडक नदी पर निर्माणाधीन बंगरा घाट पुल, मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज एवं सारण जिले के लखनपुर स्थान के बीच बनाया जा रहा है। मुख्य पुल की लंबाई 1.506 किलोमीटर एवं इसके पहुंच पथ की कुल लंबाई 19.00 किलोमीटर है। करीब 509 करोड़ रुपये की लागत से निमार्णाधीन इस पुल को जून 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

गोपालगंज जिले के फैजुल्लाहपुर (एस0एच0- 90) एवं पूर्वी चम्पारण जिले के लाला छपरा (एस0एच0-74) स्थान के बीच सत्तर घाट पुल बनाया जा रहा है। इस पुल का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पुल का निर्माण जून 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

गंडक नदी पर विशपुर के निकट निर्मित उच्चस्तरीय पुल का निर्माणाधीन बेतिया-गोपालगंज पथ की कुल लंबाई 21.410 किलोमीटर है। इस पुल के तेजी से काम जारी है। मुख्यमंत्री ने सर्वेक्षण के क्रम में इस पुल के गोपालगंज के तरफ कटाव को देखते हुए आवश्यक एवं प्रभावी निरोधात्मक कदम उठाने के निर्देश अपने साथ मौजूद वरीय अधिकारियों को दिये।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे।

सतीश

वार्ता

image