Friday, Apr 19 2024 | Time 22:07 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिया निर्देश

नीतीश ने अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिया निर्देश

पटना, 05 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अतिवृष्टि से प्रभावित सात जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया और अधिकारियों को प्रभावितों की मदद के लिए आवश्यक निर्देश दिया ।

श्री कुमार ने मंगलवार को वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज एवं सारण जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर लौटने के बाद पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अधिक वर्षापात के कारण अनेक जगहों पर फसल बर्बाद हुई है और लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से फसल क्षति तथा जो लोग फसल लगा नहीं सके उन सभी को दी जाने वाली सहायता को लेकर सबकुछ तय कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने जिलों में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एक-एक चीज का आंकलन किया है। इस बीच फिर से अधिक वर्षापात शुरु हुई है, इससे लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज होने वाली बैठक के पूर्व ही उन्होंने सभी प्रभावित जगहों का आकलन करने का निर्देश दे दिया है।

शिवा सूरज

जारी वार्ता

image