Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चमकी बुखार से हो रही मौत रोकने में विफल नीतीश दें इस्तीफा : रालोसपा

चमकी बुखार से हो रही मौत रोकने में विफल नीतीश दें इस्तीफा : रालोसपा

पटना 23 जून (वार्ता) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने आज कहा कि चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम-आईएएस) से हो रही बच्चों की मौत रोक पाने में विफल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देकर विधानसभा का चुनाव कराना चाहिए।

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुजफ्फरपुर में एईएस से बच्चों के मरने का सिलसिला जारी है, जो बेहद ही दुखद है। मुख्यमंत्री श्री कुमार से अब बिहार संभल नहीं रहा है और ऐसे में उन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर विधानसभा का चुनाव कराना चाहिए।

श्री कुशवाहा ने कहा कि श्री कुमार हर मोर्चे पर अब तक विफल साबित हुए हैं तथा एईएस से बच्चों की हो रही मौत इसका ताजा उदाहरण है। इसी तरह विधि-व्यवस्था भी पूरी तरह से चौपट हो गई है। राजधानी पटना में दिनदहाड़े जब स्वर्ण आभूषण की दुकान से करोड़ों रुपए की डकैती हो जा रही है तब जिलों में क्या स्थिति होगी यह समझा जा सकता है।

उपाध्याय सूरज

जारी वार्ता

image