Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की परवाह नहीं : तेजस्वी

नीतीश सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की परवाह नहीं : तेजस्वी

पटना 30 नवंबर (वार्ता) बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि राज्य की नीतीश सरकार आईसीयू में है और उसे लोगों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसकी तनिक भी परवाह नहीं है।

श्री यादव ने यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन के घटक कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ ही वाम दलों के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्षी दलों के नेता यह चाहते हैं कि राज्य में स्कूल और अस्पताल बने, नौजवानों को रोजगार मिले, विधि-व्यवस्था में सुधार हो तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते ही नहीं है।

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री सत्ता के नशे में चूर है और उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है। रालोसपा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कुशवाहा पिछले चार दिनों से नवादा और औरंगाबाद में केंद्रीय विद्यालय के लिए बिहार सरकार से जमीन देने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए थे और कल उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। केंद्रीय विद्यालय की जमीन के लिए सिर्फ राज्य सरकार को अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) देना था जो नहीं दे रही है।

श्री यादव ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खुलेगा। उसमें गरीब के बच्चे पढ़ेंगे और उन्हें लाभ होगा। केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन की मांग कर श्री कुशवाहा ने कौन सी बड़ी मांग कर दी है, जिसे मुख्यमंत्री नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंत ने विद्यालय के लिए जमीन दी है और राज्य सरकार को सिर्फ अब इसके लिए एनओसी लेना है। समस्तीपुर में जो मेडिकल कॉलेज खुला है उसके लिए भी वहां के एक महंत ने जमीन दी थी तो फिर केंद्रीय विद्यालय के लिए एनओसी क्यों नहीं दिया जा रहा है।

उपाध्याय सूरज

जारी (वार्ता)

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image