Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:28 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर की बैठक

नीतीश ने जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर की बैठक

पूर्णिया, 07 जनवरी (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर आज यहां प्रमण्डलस्तरीय समीक्षा बैठक की।

जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में पूर्णिया समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अभियान से संबंधित पूर्णिया प्रमंडल के तहत पूर्णिया, अररिया, किशनगंज एवं कटिहार जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सार्वजनिक कुंओं, चापाकल, आहर, पईन का जीर्णोद्धार, नलकूपों, कुओं एवं चापाकल के किनारे सोख्ता निर्माण, जल संरक्षण संरचना, छोटी-छोटी नदियों, नालों, पहाड़ी क्षेत्रों में चेक डैम एवं जल संचयन की अन्य संरचनाओं का निर्माण, नए जल स्रोतों का सृजन, सरकारी भवनों पर छत वर्षा जल संचयन समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप से विमर्श किया गया।

समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं शिकायतों को श्री कुमार के समक्ष रखा, जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपनी बातें रखीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शिकायतों के शीघ्र निष्पादन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सतीश

जारी वार्ता

image