Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:42 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने राजगीर में निर्माणाधीन रोपवे का किया निरीक्षण

नीतीश ने राजगीर में निर्माणाधीन रोपवे का किया निरीक्षण

पटना 30 जून (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजगीर में निर्माणाधीन आकाशीय रज्जु पथ (रोपवे) का भ्रमण कर प्रगति कार्यों का जायजा लिया।

श्री कुमार ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों से निर्माणाधीन रोपवे के मद्देनजर पर्यटकों की सुविधा एवं सुरक्षा के साथ-साथ हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पूरी जानकारी ली। निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यहां बिजली की कनेक्टिविटी का काम पूर्ण करें। इसके अलावा टिकट केंद्र सह कार्यालय के जर्जर भवन को तोड़कर नया सिम्पल स्ट्रक्चर बनाने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई करें क्योंकि जर्जर भवन के कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि जरूरत पड़े तो रोपवे को टेकनिकली चलाते हुए कुछ समय के लिए वहां पर्यटकीय गतिविधि बंद कर दें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन आकाशीय रज्जु मार्ग राजगीर में बने देश के पहले रोपवे के समानांतर बंद केबिन का होगा।

सूरज

जारी वार्ता

image