Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:32 Hrs(IST)
image
States


नोटबंदी से गरीब परेशान है लेकिन नाराज नहीं-नीतीश

नोटबंदी से गरीब परेशान है लेकिन नाराज नहीं-नीतीश

पटना 05 दिसम्बर(वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर नोटबंदी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि आज गरीब आदमी भले ही इस फैसले के कारण परेशान हो रहा है लेकिन वह नाराज नहीं है। श्री कुमार ने यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद सभाकक्ष में पहले ..लोक संवाद.. कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नोटबंदी के कारण आज गरीब आदमी कतार में खड़ा है, फिर भी नाराज नहीं है क्योंकि उसे लग रहा है कि भ्रष्टाचारियों के अवैध धन पर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर केन्द्र सरकार को जवाब देना होगा इसलिये उन्हें बेनामी संपत्ति पर भी अभी ही वार करना चाहिये । मुख्यमंत्री ने कहा कि काले धन के खिलाफ लड़ाई में बेनामी संपत्ति पर वार और देश में शराबबंदी लागू किये बिना लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अकेले नोटबंदी से बहुत कुछ हासिल होने वाला नहीं है । केन्द्र सरकार को बेनामी संपत्ति पर बिना समय गंवाये वार करना चाहिये। अभी इसके लिये सबसे उपयुक्त समय है । इसी तरह शराब के धंधे में भी बड़े पैमाने पर काला धन लगा होता है इसलिए केन्द्र सरकार को इस पर भी पाबंदी लगानी चाहिए । शिवा रमेश जारी वार्ता

image