Friday, Mar 29 2024 | Time 12:07 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने ‘बाल हृदय योजना’ का किया शुभारंभ

नीतीश ने ‘बाल हृदय योजना’ का किया शुभारंभ

पटना 02 अप्रैल (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों का निःशुल्क उपचार की व्यवस्था के लिए बाल हृदय योजना का आज शुभारंभ किया।

श्री कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद के सामने आयोजित कार्यक्रम में सात निश्चय दो के अंतर्गत सबके लिये अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा के तहत ‘बाल हृदय योजना’ का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रषांति मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के अहमदाबाद स्थित अस्पताल में इलाज के लिए अभिभावकों के साथ विमान से भेजे जा रहे 21 हृदय रोग से ग्रस्त बच्चों को पटना हवाईअड्डा तक ले जा रही बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने शुभारंभ समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नई सरकार के गठन के बाद सात निश्चय दो के अंतर्गत सबके लिये अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा के तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों का निःशुल्क उपचार की व्यवस्था के लिए बाल हृदय योजना को मंत्रिमंडल से मंजूरी दी गई। इन बच्चों के इलाज के लिये 01 अप्रैल 2021 से बाल हृदय योजना की शुरूआत की गई और आज उसका शुभारंभ किया गया।

सूरज

जारी (वार्ता)

image