Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने विधान परिषद के पूर्व सभापति अरुण कुमार के निधन पर जताया शोक

नीतीश ने विधान परिषद के पूर्व सभापति अरुण कुमार के निधन पर जताया शोक

पटना 15 अप्रैल (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रो. अरुण कुमार के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।

श्री कुमार ने गुरुवार को अपने शोक संदेश में कहा कि प्रो. कुमार एक कुशल राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। वह 05 जुलाई 1984 से 03 अक्टूबर 1986 तक बिहार विधान परिषद के सभापति रहे थे। इसके बाद वह 16 अप्रैल 2006 से 04 अगस्त 2009 तक विधान परिषद के कार्यकारी सभापति भी रहे । उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने स्व. अरुण कुमार के पुत्र से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी। प्रो. अरुण कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

श्री कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

सूरज शिवा

वार्ता

More News
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

20 Apr 2024 | 3:19 PM

भागलपुर 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में चुनाव बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने और देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया।

see more..
image