Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:47 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रेल पर हर हाल में नियंत्रण सरकार का ही होना चाहिए : नीतीश

रेल पर हर हाल में नियंत्रण सरकार का ही होना चाहिए : नीतीश

पटना 08 जुलाई (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि भारतीय रेल राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है और हर हाल में इस पर नियंत्रण सरकार का ही होना चाहिए।

श्री कुमार ने भारतीय रेल के निजीकरण की ओर बढ़ते कदम को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच आज विधानसभा स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जब देश करीब 600 रियासतों में बंटा था उस समय भी देश को रेलवे ने ही जोड़ कर रखा था। आज भी भारतीय रेल राष्ट्र की एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वह रेल मंत्री रह चुके हैं और उनकी यह भावना तथा व्यक्तिगत राय है कि भारतीय रेल पर नियंत्रण हर हाल में सरकार का ही रहना चाहिए।

श्री अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री रहे श्री कुमार ने कहा कि रेलवे की बेहतरी के लिए निजी-सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) मोड में निवेश में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन रेलवे पर नियंत्रण सरकार का ही होना चाहिए ।

शिवा सूरज

वार्ता

image