Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:02 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में उद्योग लगाने वालों का होगा सम्मान : नीतीश

बिहार में उद्योग लगाने वालों का होगा सम्मान : नीतीश

पटना, 29 जुलाई (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी सरकार राज्य में उद्योग लगाने वाले लोगों की हरसंभव मदद करने के लिये तैयार है।

श्री कुमार ने यहां आयोजित उद्यमी पंचायत की बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार ने प्रदेश में उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिये कई कदम उठाये हैं। बिजली पर सब्सिडी दी जा रही है। राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर है। राज्य में जो भी लोग उद्योग लगाने आगे आयेंगे, उन्हें सम्मानित किया जायेगा। सरकार से जो कुछ भी सहयोग की आवश्कता होगी, उसे पूरा किया जायेगा।

श्री कुमार ने कहा, “ यह विचार करना होगा कि राज्य में उद्योग कैसे लगे। आप अच्छे उत्पाद बनायेंगे तो राज्य के बाजार में उसकी खपत भी होगी, आपके साथ-साथ राज्य के लोगों का भी विकास होगा। यहां व्यापार में फायदा हो रहा है। उसका एक हिस्सा उद्योग में लगायेंगे तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र में तरक्की होगी। हमलोगों की तरफ से और जो कुछ भी सहयोग की आवश्यकता होगी, उसके लिये तत्पर हैं। हमारे प्रशासनिक पदाधिकारी भी आपके सुझावों पर गौर करेंगे। ”

सतीश

जारी वार्ता

image