Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:23 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने चैत्र नवरात्र और वैशाखी की दी शुभकामनाएं

नीतीश ने चैत्र नवरात्र और वैशाखी की दी शुभकामनाएं

पटना 13 अप्रैल (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश और प्रदेश के लोगों को चैत्र नवरात्र एवं वैशाखी की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

श्री कुमार ने मंगलवार को यहां अपने शुभकामना संदेश में कहा कि चैत्र नवरात्र समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आये, यही उनकी शुभकामना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये हर व्यक्ति को सजग एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैशाखी का पर्व किसानों के जीवन में उमंग और उल्लास का संदेश देता है। फसल तैयार होने पर खुशी व्यक्त करने वाला यह पर्व देश के विभिन्न भागों में विविध लोक पर्वों के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर हमें समाज में समरसता तथा पारस्परिक सौहार्द्र बढ़ाने और समर्पण की भावना से सेवा का संकल्प लेना चाहिए।

श्री कुमार ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। सब लोग घर के अंदर रहें, आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

सूरज

वार्ता

image