Friday, Apr 19 2024 | Time 05:59 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने दी ईद-ए-मीलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं

नीतीश ने दी ईद-ए-मीलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं

पटना, 18 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ‘ईद-ए-मीलाद-उन-नबी’ के पाक अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

श्री कुमार ने सोमवार को यहां कहा कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की तालीम पूरे मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी। उनका पैगाम, प्रेम, सहिष्णुता, शांति एवं विश्व बन्धुत्व का था। उन्होंने प्रदेशवासियों को पारस्परिक सौहार्द्र, आपसी प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मीलाद-उन-नबी मनाने का आह्वान किया।

वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेेंसिंग है। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।

सूरज

वार्ता

image