Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:10 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक, बीज उपलब्ध कराने में कोई समझौता नहीं-भुसे

किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक, बीज उपलब्ध कराने में कोई समझौता नहीं-भुसे

कोल्हापुर, 23 जून (वार्ता) महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादासाहेब भुसे ने कहा कि सरकार बारिश के सीजन में किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक और बीज उपलब्ध कराने में समझौता नहीं करेगी।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में कोई लापरवाही बरती गयी तब उस विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

श्री भुसे ने आज दोपहर बाद यहां सर्किट हाउस में आयोजित खरीफ फसलों की खेती की समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकार के कृषि विभाग ने इस वर्ष को ‘उत्पादकता वर्ष’ की घोषणा की है और इसके अलावा उल्लिखित तीन सूत्री कार्यक्रम को शामिल किया गया है जिसमें कृषि उत्पादन को बढ़ाना, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन और कृषि उत्पादों की सीधी बिक्रय शामिल है। उन्हांने कहा कि किसानों को खाद और बीज की कमी नहीं होने पायेगी।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image