Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:27 Hrs(IST)
image
खेल


अश्विन और उनकी कप्तानी पर अभी कोई फैसला नहीं : कुंबले

अश्विन और उनकी कप्तानी पर अभी कोई फैसला नहीं : कुंबले

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (वार्ता) किंग्स इलेवन पंजाब के नए कोच अनिल कुंबले ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल के अगले सत्र में कप्तान बनाए रखने पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

कुंबले ने यहां टीम की नयी जर्सी लांच होने के अवसर पर कहा, “अश्विन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। मुझे कोच बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और हम आपको निकट भविष्य में बताएंगे कि क्या फैसले लिए जाने है। मुझे अपनी टीम के विवरण को देखना है, यह भी देखना है कि किन खिलाड़ियों को बरकरार रखना है और किन खिलाड़ियों की अदला-बदली करनी है। हमें इन क्षेत्रों पर अभी काम करना है।”

यह पूछने पर कि क्या अश्विन पंजाब टीम के साथ बने रहेंगे, कुबंले ने कहा, “हम आपको जल्द ही इस बारे में बताएंगे। फिलहाल में इतना ही कहना चाहता हूं कि मैं अभी टीम से जुड़ा हूं और टीम को समझने में कुछ समय लगेगा।”

अश्विन की कप्तानी में पंजाब टीम पिछले दो सत्रों में 2018 में सातवें और 2019 में छठे स्थान पर रही थी। अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पहले दो टेस्टों में 14 विकेट ले चुके हैं।

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर और कप्तान कुंबले ने कहा कि उनका लक्ष्य टीम के प्रदर्शन में निरंतरता लाना रहेगा और इसके लिए टीम में अनुभव को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, “हम टीम को हर कोण से मजबूत करेंगे। कोई भी टीम आदर्श नहीं हो सकती क्योंकि आपको नीलामी में वे खिलाड़ी नहीं मिल सकते जो आप लेना चाहते हैं। आपको स्मार्ट बनना होगा। हमें अपनी टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करना होगा।”

कोच ने साथ ही कहा कि वह टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं और उम्मीद है कि वह आईपीएल-2020 में टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

कुंबले ने कहा कि वह हरसंभव कोशिश करेंगे कि पंजाब की टीम आईपीएल में जो पिछले 12 वर्षों के दौरान हासिल नहीं कर सकी वह 2020 के संस्करण में हासिल करे। उन्होंने कहा कि किसी क्रिकेट टीम का कोच बनने पर वह काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह किंग्स इलेवन पंजाब के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में अहम योगदान देंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच कुंबले ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चुनाव, सौरभ गांगुली के अध्यक्ष चुने जाने और हितों के टकराव के मुद्दे पर पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।

रवि राज

वार्ता

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image