Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:56 Hrs(IST)
image
भारत


रेलवे में 50 लाख करोड़ का निवेश सरकार के साहस का प्रमाण: गोयल

रेलवे में 50 लाख करोड़ का निवेश सरकार के साहस का प्रमाण: गोयल

नयी दिल्ली 05 जुलाई (वार्ता) रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आम बजट में रेलवे के ढांचागत विकास एवं आधुनिकीकरण के लिए 50 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा को सरकार के ‘साहस’ एवं दृढ़ संकल्प का प्रमाण बताते हुए कहा कि सरकार पूरे आत्मविश्वास के साथ देश की जरूरतों के हिसाब से रेलवे का विकास करेगी।

श्री गोयल ने आम बजट के बारे में यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि सरकार ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ाया है। इससे पहले किसी सरकार ने इतना साहस नहीं किया कि अगले दस से 12 साल की योजना बना कर 50 लाख करोड़ रुपए की विशाल राशि के निवेश की योजना बनायी जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि रेलवे का विकास राजनीतिक कारणाें से नहीं हो पाया। उनका कहना है कि रेलवे को देश के यात्रियों एवं मालवहन करने वाले ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार विकसित किया जाना चाहिए।

रेल मंत्री ने कहा कि इसके आधार पर रेलवे में योजना बनायी गयी कि कैसे रेलवे को स्वच्छ बनाया जाये, प्रदूषण मुक्त किया जाए, कैसे यात्रा सुरक्षित और सुखद हो, इन सब जरूरतों को ध्यान में रख कर कर काफी बदलाव किये गये हैं। रेलवे को आगे अपनी वहन क्षमता का विस्तार करना है। दोहरीकरण, विद्युतीकरण ट्रैकों का अनुरक्षण आदि की दिशा में बहुत तेजी से काम हो रहा है। रेल मंत्रालय ने मैपिंग की है कि कहां पर पर्यटन के लिए रेल की जरूरत है, कहां पर कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट की ढुलाई की जरूरत है और कहां यात्रियों का दबाव है। इसके आधार पर नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बहुत सफलता मिली है। जीरो एक्सीडेंट के लक्ष्य की दिशा में रेलवे ने बीते साल दुर्घटनाओं एवं उनमें मृतकों की संख्या में काफी कमी लाने में कामयाबी हासिल की है।

उन्होंने कहा कि देश में पहली स्वदेशी ट्रेन सेट वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में चल रही है। हाल ही में विदेशों से ट्रेन सेट बनाने वाले निर्माताओं से उनकी बैठक हुई है। वे भी सस्ते ट्रेन सेट भारत को देने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन-19 भी जल्द आने वाली है जो वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह स्लीपर वाला ट्रेन सेट है। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे के सिगनल प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए काम शुरू हो गया है। विदेशी प्रणाली एवं स्वदेश में विकसित हो रही प्रणालियों के तैयार होते ही उनका अलग अलग परीक्षण आरंभ किया जाएगा और परीक्षण सफल होने पर देश में सिगनल प्रणाली को बदला जाएगा।

सचिन.श्रवण

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image