Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एनआरसी लागू होने पर कोई गोरखा बाहर नहीं भेजा जायेगा: शाह

एनआरसी लागू होने पर कोई गोरखा बाहर नहीं भेजा जायेगा: शाह

कालिम्पाँग, 12 अप्रैल(वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू किया तो गोरखा समुदाय का एक भी व्यक्ति उससे प्रभावित नहीं होगा।

श्री शाह ने यहां एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा, “ ऐसी अफवाहें फैलायी जा रही हैं कि यदि एनआरसी लागू किया गया तो गोरखा लोगों को देश से बाहर कर दिया जायेगा।”

उन्होंने कहा कि एनआरसी अभी लागू नहीं किया गया है लेकिन यदि यह लागू किया गया तो एक भी गोरखा बाहर नहीं भेजा जायेगा। तृणमूल कांग्रेस झूठ बोल रही है।

श्री शाह ने वादा किया कि अगर बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी तो गोरखा लोगों की हत्या करने वालों को जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि कालिम्पोंग वर्षों से तकलीफें झेलता रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1986 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने गोरखा लोगों के साथ अत्याचार किया और 1200 लोगों की जान गयीं। गोरखा लोगों को न्याय नहीं दिलाया गया। सुश्री ममता बनर्जी जब मुख्यमंत्री बनीं तो उन्होंने भी गोरखाओं के लिए कुछ नहीं किया और उन्हें न्याय नहीं मिला।

श्री शाह ने कहा कि इस बार भाजपा को वोट दीजिए और हम विशेष टॉस्क फोर्स का गठन करके गोरखा लोगों की हत्या के आरोपियों को जेल भेजेंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने इससे पहले यहाँ एक रोडशो किया। यहां पांचवें चरण में चुनाव होगा।

श्रवण, उप्रेती

वार्ता

More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image