Friday, Apr 19 2024 | Time 16:41 Hrs(IST)
image
राज्य


जरूरत पर नहीं मिलती खिलाड़ियों को मदद-योगेश्वर

जरूरत पर नहीं मिलती खिलाड़ियों को मदद-योगेश्वर

झुंझुनूं, 19 सितम्बर (वार्ता) अन्तरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी एवं पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त योगेश्वर दत्त ने कहा है कि जब खिलाड़ियों को संसाधनों और सहायता की जरूरत पड़ती है तब उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आता।

योगेश्वर ने झुंझुनूं जिले के पिलानी के बिट्स में आयोजित सालाना खेल महाकुंभ बोसम के शुभारंभ पर आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जब मैडल जीतते या फिर अपना लोहा मनवाते है तो सहायता देने वालों की लाइन लग जाती है। असल में सरकार को सब जूनियर स्तर से ही सहायता उपलब्ध करानी चाहिए ताकि गांव की प्रतिभा गांव में ही दबकर नहीं रहे और आगे बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि देश में इतने अच्छे खिलाड़ी गांवों से निकलकर आए है। इसके बावजूद गांवों में आज भी सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने खुद के प्रदर्शन पर कहा कि वह कोशिश कर रहे है कि अगले ओलंपिक में देश के लिए खेलें। उन्होंने हरियाणा में एकेडमी खोली है और 200 से अधिक खिलाडिय़ों को तैयार कर रहे हैं। उनका सपना है कि देश में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी तैयार किए जाए। उन्होंने कहा कि कुश्ती का पहलवान चमक-धमक से दूर रहे उतना ही अच्छा है। अन्य खेलों की तरह यदि पहलवान भी चमक-धमक में आ जाए तो वह खेल नहीं सकता।

बोसम के तहत चार दिनों तक लगातार खेलकूद प्रतियोगिताएं होगी। जिसमें देश के यूनिवर्सिटी और कॉलेज के हजारों विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

More News
पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र में 11 बजे तक 34.6 प्रतिशत मतदान

पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र में 11 बजे तक 34.6 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 4:38 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को पहले चार घंटों में 34.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि रामनगर उपचुनाव में 27.62 प्रतिशत वोट पड़े।

see more..
तेलंगाना में अगले 24 घंटे के दौरान लू चलने के आसार

तेलंगाना में अगले 24 घंटे के दौरान लू चलने के आसार

19 Apr 2024 | 4:36 PM

हैदराबाद, 19 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना के कई जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटे में लू चलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि करीमनगर, पेड्डापल्ली, भद्रादी कोठागुडम, खम्माम, नलगोंडा, सूर्यापेट और अन्य जिलों में अगले 24 घंटे में लू चलने के आसार हैं। निजामाबाद, जगतियाल, नलगोंडा, सूर्यापेट, रंगारेड्डी, मेडक, कामारेड्डी सहित अन्य जिलों में शनिवार-मंगलवार तक बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर तेज रफ्तार हवाएं चलने का अनुमान है।

see more..
बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर पूर्वाह्न 11.00 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान

बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर पूर्वाह्न 11.00 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 4:34 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तीन सीटों कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में पूर्वाह्न 11.00बजे तक करीब 33 प्रतिशत वोट पड़े।

see more..
image