Friday, Apr 19 2024 | Time 07:47 Hrs(IST)
image
खेल


निचले क्रम पर बल्लेबाज़ों से नहीं मिली मदद: फिंच

निचले क्रम पर बल्लेबाज़ों से नहीं मिली मदद: फिंच

बेंगलुरू, 20 जनवरी (वार्ता) आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने भारत से निर्णायक मैच में मिली हार के लिये निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को जिम्मेवार ठहराया है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त के बाद आस्ट्रेलिया ने बाकी दोनों मैच भारत से गंवाये और सीरीज़ को 1-2 से हार गये। बेंगलुरू में निर्णायक मैच में ओपनिंग जोड़ी डेविड वार्नर और आरोन फिंच के फ्लॉप होेने के बाद स्टीवन स्मिथ ने 131 रन और मार्नस लाबुशेन ने 54 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज़ बोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं जोड़ सके।

आस्ट्रेलियाई कप्तान नेे चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के बाद कहा,“ हमने अपने पांच विकेट आखिरी 10 ओवरों में गंवाये। बल्लेबाज़ों ने डैथ ओवरों में रन नहीं जोड़े और हमें उससे अधिक नुकसान हुआ। आखिरी ओवरों में अधिकतर गेंदबाज़ ही बल्लेबाज़ी के लिये बचे थे।”

फिंच ने कहा,“ हमने राजकोट में देखा कि लोकेश राहुल निचले क्रम पर क्या नुकसान पहुंचा सकते हैं क्योंकि वह बल्लेबाज़ हैं। हमें इस दिशा में काफी काम करना होगा। निचले क्रम पर बल्लेबाज़ की कमी से जो 20-30 गेंद हमने आखिरी में खेलीं उससे स्थिति काफी पलट सकती थी।”

उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों को भी श्रेय दिया। फिंच ने कहा,“ भारत के पास जबरदस्त तेज़ गेंदबाज़ भी हैं, खासकर डैथ ओवरों में। राजकोट और बेंगलुरू दाेनों ही मैचों में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने बेहतरीन यार्कर खेले जिससे बल्लेबाज़ों को खेलने की कोई जगह ही नहीं मिली।”

प्रीति

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image