झांसी 02 मई (वार्ता) खनन के काले कारोबार में लिप्त माफियाओं और आपराधिक तत्वों को चेतावनी देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि बुंदेलखंड के संसाधनों पर डकैती डालने की छूट किसी को भी नहीं दी जायेगी।
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को यहां क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित जनसभा में श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावशाली नेतृत्व में बुंदेलखंड के विकास के लिए पूरी गंभीरता से काम किया गया है। डिफेंस कॉरिडोर और एक्सप्रेस वे देकर इस क्षेत्र के विकास को नयी ऊंचाई दी गयी है। झांसी-बुंदेलखंड औद्योगित अथॉरिटी के लिए छह हजार करोड़ स्वीकृत किये गये हैं। इस क्षेत्र में उद्योग लगाकार युवाओं के रोजगार की व्यवस्था की गयी है,जहां न केवल यहां के बल्कि बाहर के लोगों और युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इन योजनाओं का प्रभाव है कि कभी पलायन और बेरोजगारी के लिए कुख्यात बुंदेलखंड अब उद्योगों और युवाओं के रोजगार का हब बनने जा रहा है।
उन्होने कहा कि इस क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी समस्या पानी के समाधान के लिए लायी गयी। “ हर घर नल से जल” परियोजना की मदद से अगले तीन से चार माह में हर घर में आरओ सा शुद्ध पानी आयेगा। डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के एक लाख 21 हजार गांवों में बिजली पहुंचायी, 54 लाख गरीबों को आवास, दो करोड 61 लाख को शौचालय मुहैया कराकर पांच वर्ष वह काम किया, जो बुआ-बबुआ नहीं करा पाये।
मंच से आपराधिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यहां किसी नेता के गुर्गे को बुंदेलखंड के संसाधनों को लूटने की इजाजत नहीं दी जायेगी। गरीब और शरीफ को छेड़ना नहीं हैं लेकिन सीना तानकर चलने वाले गुडों और माफियाओं को छोड़ना नहीं है। शहरों मे छेडखानी करने और रंगदारी वसूलने वाले शहदों को जेल में ठूंस दिया गया है।शहरों में अब शोहदों का आतंक नही है।
उन्होने कहा “ पहले की सरकारें यहां के युवाओं के हाथ में तमंचे थमाते थे हमने टेबलेट दिया है जिससे अपने टेलेंट को निखार कर वह प्रदेश और देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकें।”
मेयर पद के उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य को सौम्य ,शालीन और कर्मठ कार्यकर्ता बताते हुए उन्हें अधिक से अधिक संख्या में वोट दिलाकर विजय दिलाने की अपील की, साथ ही भरोसा जताया कि श्री आर्य की जीत को लेकर उन्हें जरा भी संशय नहीं है। श्री मौर्य का साथ दें ताकि भाजपा के ही पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल के काम को आगे बढाया जा सके।
उन्होंने जनता से पूर्ण बहुमत प्राप्त बोर्ड बनाने की अपील की और कहा कि पूरा बोर्ड बनाइयें, बुंदेलखंड या झांसी के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने जनता से कहा “ आपको आश्वासन देता हूं इनके नेतृत्व में मैं खजाने खोल दूंगा।”
सोनिया प्रदीप
वार्ता