Friday, Apr 26 2024 | Time 01:02 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी को चुनौती देने वाला कोई नहीं : सोनकर

मोदी को चुनौती देने वाला कोई नहीं : सोनकर

जौनपुर , 21 जुलाई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य विद्या सागर सोनकर ने दावा किया कि लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश दुनिया में चुनौती देने वाला कोई नहीं है।

श्री सोनकर ने रविवार को कहा कि पार्टी पूरे देश में संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान को पूरी गति के साथ चला रही है । यह कार्य आगामी 19 अगस्त तक सतत चलाया जायेगा जिसके बाद बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पार्टी के पदाधिकारियों का चुनाव कराया जाएगा ।

उन्होने पत्रकारों से कहा कि देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसी सरकार को दूसरी बार लोकसभा के चुनाव में रिकॉर्ड बहुमत की जीत हासिल हुई है। श्री मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक स्थिति अब खासी मजबूत हो रही है ।

भाजपा नेता ने कहा कि 1993 के विधानसभा चुनाव में भी सपा बसपा एक साथ चुनाव लड़ा था तब भी भाजपा बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन तब दबंगयी कर भाजपा की सरकार नहीं बनने दिया गया था लेकिन आज स्थिति बदल गई है । आज पूरी दुनिया में मोदी को चुनौती देने वाला कोई नहीं है।

उन्होने दावा किया कि देश प्रदेश की भाजपा सरकारें पूरी पारदर्शिता एवं इमानदारी के साथ काम करते हुए नौजवानों के विकास एवं महिलाओं के सम्मान की रक्षा कर रही है ।

श्री सोनकर ने कहा कि सरकार इस वर्ष अब तक 57 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों के भुगतान कर चुकी है । भाजपा सरकार पंडित दीनदयाल के सिद्धांतों पर चल कर समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे गरीब को पूरा का पूरा लाभ देने का काम कर रही है । उन्होंने सोनभद्र एवं संभल की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि कुछ स्थानों पर दबंग द्वारा आपराधिक घटनाओ को अंजाम दिया गया है लेकिन कानून शक्ति के साथ अपना काम कर रहा है ।

प्रदेश महामंत्री ने कहा कि संगठित अपराध करने वालों की खैर नहीं है वे देश प्रदेश छोड़ कर चले जाये । अब उनकी जगह या जेल होगी या फिर उपर भेज दिये जाएगे ।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image