Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:22 Hrs(IST)
image
भारत


देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की नहीं हुई मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की नहीं हुई मौत

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता) देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,740 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.45 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,848 हो गए हैं और इसी अवधि में 74 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिससे इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,50,131 हो गयी है। स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।

देश में पिछले 24 घंटे में तीन राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और शेष राज्यों में इनकी संख्या में कमी आयी है।

पिछले 24 घंटे में केरल में नौ सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,193 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,56,893 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,574 पर बरकरार है।

कर्नाटक में सात सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 174 रह गई है। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 40,32,388 हो गई है और मृतकों की संख्या 40,309 पर स्थिर है।

इसके अलावा, महाराष्ट्र में कोरोना के तीन सक्रिय मामले घटने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 77 रह गयी है। इस दौरान 12 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,631 तक पहुंच गयी है और राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,421 है।

केन्द्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आठ सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 31 हो गयी। इस महामारी से अब तक 1,73,691 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक कुल 1,975 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में पांच सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर नौ हो गयी है। इस महामारी से अब तक 13,05,915 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 9,654 मरीजों की जान जा चुकी है।

केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के तीन सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 14 रह गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,74,658 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 4,785 पर स्थिर है।

इसके अलावा, हरियाणा राज्य में एक मामला बढ़ा है।

राहत की बात यह है कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।

श्रद्धा, यामिनी

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image