Friday, Mar 29 2024 | Time 12:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बीएसएनएल बंद होने का कोई प्रस्ताव नहीं - महेश शुक्ला

बीएसएनएल बंद होने का कोई प्रस्ताव नहीं - महेश शुक्ला

भोपाल, 15 फरवरी (वार्ता) भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के मध्यप्रदेश दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ महेश शुक्ला ने कहा है कि यह संस्थान सदैव अपने उपभोक्ताओं के साथ रहा है और भविष्य में भी अपनी बेहतर सेवाएं देता रहेगा। इसके बंद होने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

डॉ शुक्ला ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हाल ही में कुछ समाचार माध्यमों में बीएसएनएल के बंद होने के संबंध में समाचार प्रसारित प्रकाशित हुए हैं, जो सत्य नहीं है। बीएसएनएल भारत सरकार की कंपनी है और उसके समक्ष इसे बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। बीएसएनएल का देश के कोने कोने में मजबूत नेटवर्क है और यह सहजता से कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि देश में बीएसएनएल के नेटवर्क का विस्तार निरंतर जारी है, जिसके कारण संचार संबंधी अत्याधुनिक सुविधाओं का देश के नागरिक उचित दामों पर लाभ ले रहे हैं। शीघ्र ही मध्यप्रदेश में भी बीएसएनएल की 4जी सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं कंपनी की ओर से मुहैया कराते रहने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि आम लोग इससे जुड़ी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

प्रशांत

वार्ता

image