Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:29 Hrs(IST)
image
भारत


चिदम्बरम को राहत नहीं: न्यायिक हिरासत की अवधि तीन अक्टूबर तक बढी

चिदम्बरम को राहत नहीं: न्यायिक हिरासत की अवधि तीन अक्टूबर तक बढी

नयी दिल्ली, 19 सितम्बर(वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गुरुवार को भी राहत नहीं मिली और उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि तीन अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई।

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार श्री चिदम्बरम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद आज राऊज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार की अदालत में पेश किया गया था । केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने अदालत से श्री चिदम्बरम की न्यायिक हिरासत की अवधि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया जबकि बचाव पक्ष की तरफ से हाजिर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इसका विरोध किया ।

जांच एजेंसी की तरफ से सोलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने श्री चिदम्बरम की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अदालत के समक्ष कहा कि उन्हें जब पहली बार जेल भेजा गया था तब से परिस्थितियों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं आया है।

न्यायाधीश कुहार ने श्री चिदम्बरम की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने का आदेश देते हुए उनकी चिकित्सा जांच की अनुमति दी ।

श्री सिब्बल ने श्री चिदम्बरम की तरफ से नियमित चिकित्सा जांच और तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत के दौरान पर्याप्त पूरक भोजन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था ।

आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो जाने के बाद सीबीआई ने श्री चिदम्बरम को 21 अगस्त की रात्रि में गिरफ्तार किया था । उन्हें 22 अगस्त को विशेष अदालत में पेश किया गया । अदालत ने श्री चिदम्बरम को पहले 26 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में भेजा । इसके बाद इसे 30 अगस्त और बाद में बढ़ाकर पांच सितंबर किया गया था । पांच सितंबर को श्री चिदम्बरम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था ।

यह मामला आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड(एफआईपीबी) से 305 करोड़ रुपए से जुड़ा हुआ है। श्री चिदम्बरम उस समय मनमोहन सिंह सरकार में वित्त मंत्री थे और उन पर आरोप है कि एफआईपीबी से मंजूरी दिलाने में अनियिमितता बरती गई ।

इस मामले में श्री चिदम्बरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम भी आरोपी है । कार्ति इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं।

मिश्रा जितेन्द्र

वार्ता

More News
हार के भय से भ्रमित कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

हार के भय से भ्रमित कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

25 Apr 2024 | 4:53 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण मतदान के रुख को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

see more..
पहले चरण के रूझानों से परेशान मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को दे रहे हैं सांप्रदायिक रंग : जयराम

पहले चरण के रूझानों से परेशान मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को दे रहे हैं सांप्रदायिक रंग : जयराम

25 Apr 2024 | 4:37 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के रुझानों से परेशान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पुरानी पार्टी के ‘न्याय पत्र’ को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

see more..
image