Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:12 Hrs(IST)
image
खेल


हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 में कोई टीम कमजोर नहीं होगी : ग्राहम रीड

हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 में कोई टीम कमजोर नहीं होगी : ग्राहम रीड

बेंगलुरु, 21 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि भारत में आगामी 24 नवंबर से शुरू होने वाले एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप भारत 2021 में कोई भी टीम कमजोर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी भुवनेश्वर में घरेलू मैदान पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्साहित हैं।

भारतीय टीम विश्व कप खिताब डिफेंड करने के लिए फिलहाल यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में आयोजित शिविर में बायो-बबल में रहते हुए प्रशिक्षण ले रही है। टीम के प्रशिक्षण की देखरेख कर रहे मुख्य कोच रीड ने यहां गुरुवार को एक बयान में कहा, “ खिलाड़ियों में निश्चित रूप से बहुत उत्साह है और थोड़ी चिंता भी है, क्योंकि हमें अभी अंतिम टीम का चयन करना है जो जूनियर विश्व कप में खेलेगी, लेकिन सभी खिलाड़ी बहुत उत्साहित भी हैं और भुवनेश्वर में खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने वरिष्ठ हमवतनों से इस आयोजन स्थल के बारे में बहुत कुछ सुना है। ”

रीड ने पूल चरण और ग्रुप बी में भारत के साथ मौजूद टीमों के बारे में कहा, “ विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। मैं हमेशा खिलाड़ियों से कहता हूं कि वे एक बार में एक मैच के बारे में ही सोचें और टूर्नामेंट में किसी भी बिंदु पर तब तक खुद को आगे न समझें जब तक हम वह हासिल नहीं कर लेते जो हमने निर्धारित किया है। हमारे लिए महत्वपूर्ण यह है कि हम भुवनेश्वर में कुछ अच्छे अभ्यास मैच खेलें, ताकि खिलाड़ियों को पिच का अहसास हो और मैं कुछ यूरोपीय टीमों के कोचों से बात कर रहा हूं, ताकि यह देखा जा सके कि भुवनेश्वर पहुंचने पर हम उनके साथ मैत्री खेल सकते हैं या नहीं। ”

2017 से भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के साथ रहे कोच बीजे करियप्पा ने रीड के विचारों पर कहा, “ यह एक प्रतिभाशाली समूह है और भुवनेश्वर में एक अच्छी चुनौती देने के लिए तैयार है। हमारी तैयारियों के बारे में अच्छी बात यह है कि जूनियर और सीनियर दोनों पुरुष टीमों को यहां साई, बेंगलुरु में एक ही परिसर में रखा गया है, इसलिए हमें सीनियर टीम के साथ बहुत सारे आंतरिक मैच खेलने को मिले हैं। समूह में ऊर्जा बहुत अच्छी है और हर एक दूसरे खिलाड़ी को रोजाना प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस समूह में अच्छे कौशल वाले कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मेरा मानना है कि हम भुवनेश्वर में चुनौती के लिए तैयार हैं। ”

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम को फ्रांस, कनाडा और पोलैंड के साथ पूल बी में रखा गया है। भारत 24 नवंबर को फ्रांस के खिलाफ मैच के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा, जबकि दूसरा मैच 25 नवंबर को कनाडा और तीसरा मैच 27 नवंबर को पोलैंड के साथ खेला जाएगा। एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 में अन्य 15 टीमों में अर्जेंटीना, बेल्जियम, कनाडा, चिली, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, नीदरलैंड और अमेरिका शामिल है।

दिनेश

वार्ता

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image