Friday, Mar 29 2024 | Time 13:09 Hrs(IST)
image
राज्य


निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न

निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न

भोपाल, 07 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2018 में निर्वाचन व्यय निगरानी तंत्र की प्रभावी कार्यवाही के लिये नोडल अधिकारियों की बैठक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही.एल.कान्ता राव की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि पुलिस एवं परिवहन विभाग समन्वय बनाकर वाहनों की चैकिंग करें। रेल्वे स्टेशनों पर अवैध राशि, मदिरा, हथियार की रोकथाम के लिये जाँच की जाये । केन्द्र एवं राज्य की नारकोटिक्स विंग मादक पदार्थों की सघन जाँच करे।

श्री राव ने आयकर विभाग को निर्देशित किया कि संदेहास्पद लेन-देन के स्त्रोतों की जाँच करे और एयरपोर्ट, एयर स्ट्रिप एवं हेलिपेड पर अपनी टीम तैनात करे। दूरदर्शन एवं आकाशवाणी द्वारा नैतिक मतदान के लिये विभिन्न कार्यक्रमों और जिंगल्स का नि:शुल्क प्रसारण किया जाये।

बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल, पुलिस महानिरीक्षक शाहिद अबसार तथा आयकर, परिवहन, रेल्वे, बैंक, नारकोटिक्स, आबकारी, वाणिज्यकर, सीआरपीएफ, एवं सी.जी.एस.टी के अधिकारी उपस्थित थे।

बघेल

वार्ता

image