खेलPosted at: Aug 27 2024 12:06AM आर्यन और जुरेल के विस्फोट से नोएडा चारो खाने चित्त
लखनऊ 26 अगस्त (वार्ता) आर्यन जुयाल (104 नाबाद) के तूफानी शतक और कप्तान ध्रुव जुरेल (70) के साथ 154 रन की भागीदारी की मदद से गोरखपुर लायंस ने यूपी टी20 लीग के एक मैच में नोएडा किंग्स को 91 रन से रौंद दिया।
इकाना स्टेडियम पर गोरखपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 218 रन बनाये जिसके जवाब में नोएडा की पूरी टीम 17 ओवर के खेल में मात्र 127 रन पर ढेर हो गयी। बल्ले से जौहर दिखाने के बाद गोरखपुर के गेंदबाजों का जादू भी इकाना की पिच पर जमकर चला। शिवम शर्मा ने 24 रन खर्च कर तीन नोएडा के तीन बल्लेबाजों को चलता किया जबकि अनुभवी अंकित राजपूत और सौरभ कुमार ने सस्ते में दो दो विकेट झटके।
आर्यन ने मात्र 54 गेंदो में दस चौके और पांच छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली। वह अंत तक आउट नहीं हुये हालांकि ध्रुव जुरेल का विकेट पारी के 17वें ओवर में अनुभवी पियूष चावला के हाथ लगा लेकिन आउट होने से पहले वह पांच छक्के और तीन चौके लगा कर विरोधी खेमे में खलबली मचा चुके थे।
पियूष चावला नोएडा की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज साबित हुये जिन्होने अपने स्पेल में 54 रन देकर दो विकेट झटके।
प्रदीप
वार्ता