Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:16 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विचारधारा के पोषक कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया- शर्मा

विचारधारा के पोषक कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया- शर्मा

जयपुर 15 नवम्बर (वार्ता) केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने आज यहां कहा कि विधानसभा चुनाव में सामुहिकता के आधार पर विचारधारा के पोषक तथा विकास पर चलने वाले कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है।

श्री शर्मा ने यहां बताया कि उम्मीदवारों का चयन एक सप्ताह में नहीं बल्कि पांच साल के आकंलन के आधार पर किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान को बीमारू से विकासशील राज्य बनाया है। प्रदेश में पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन क्षेत्र में काफी काम हुआ है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर भारत का स्थान 65 से 40 पर आ गया है। विश्व में जहां चार से छह प्रतिशत पर्यटन में बढ़ोत्तरी हुई है वहीं भारत में 12 से 16 प्रतिशत वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले पाचं वर्ष में पर्यटन पर 139 करोड रुपये खर्च किए गये जबकि पिछली कांग्रेस सरकार ने 36 करोड रुपये ही खर्च किए थे।

More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
image