Friday, Mar 29 2024 | Time 07:17 Hrs(IST)
image
भारत


दिल्ली विस के लिए नामांकन में तेजी: सिसोदिया समेत 13 ने पर्चे भरे

दिल्ली विस के लिए नामांकन में तेजी: सिसोदिया समेत 13 ने पर्चे भरे

नयी दिल्ली, 16 जनवरी(वार्ता) संक्राति का पर्व बीत जाने के बाद दिल्ली विधानसभा के आठ फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरने का सिलिसला गुरुवार से तेज हो गया ।

आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेताओं में एक उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, लक्ष्मी नगर से आप विधायक नितिन त्यागी और दो महिला समेत कुल 13 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए हैं।

विधानसभा की 70 सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जनवरी को जारी हुई थी । नामांकन 21 जनवरी तक भरे जायेंगे और नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 जनवरी है ।

श्री सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज सीट से और श्री त्यागी ने इसी संसदीय क्षेत्र की लक्ष्मी नगर विधानसभा से एक बार फिर आप उम्मीदवार के रुप में पर्चा भरा है । पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों क्रमश: इन्हीं क्षेत्रों से विजयी हुए थे ।

इसके अलावा उत्तर.पश्चिमी जिले की सुल्तानपुर माजरा (सुरक्षित)से राष्ट्रवादी जनता पार्टी की उम्मीदवार भारती, उत्तर पूर्वी जिले की मुस्तफाबाद सीट से टीपू सुल्तान पार्टी के मतलूब खान , करावल नगर से निर्दलीय एस एन सिंह और राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के विपिन कुमार ने नामांकन दाखिल किए हैं ।

दक्षिण जिले की महरौली विधानसभा सीट से आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के डी के चोपड़ा, दक्षिण.पश्चिमी जिले के द्वारका से बलजीत यादव और बिजवासन से निर्दलीय अनिल ने पर्चा भरा है ।

उत्तरी जिले की बादली सीट से आपकी अपनी पार्टी(पीपल्स) के विजय कुमार और जयपाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन दाखिल किया । इसी जिले की शकूर बस्ती सीट से राज कुमार निर्दलीय और दक्षिण-पूर्वी जिले की तुगलकाबाद सीट से अनीता कुमारी ने पर्चा दाखिल किया ।

अब तक कुल 23 उम्मीदवार 25 नामांकन दाखिल कर चुके हैं ।

श्री सिसोदिया ने नामांकन पत्र भरने से पहले पदयात्रा और कई किलोमीटर लंबी बाइक रैली निकाली । इस दौरान उनका कई जगह स्वागत किया गया । पदयात्रा में श्री सिसोदिया के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी साथ चल रहे थे । वह 2013 में भी यहां से जीते थे । पिछले चुनाव में श्री सिसोदिया ने अपने पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़े विनोद कुमार बिन्नी को हराया था ।

उप मुख्यमंत्री नामांकन भरने से पहले पैदल चलते हुए पटपड़गंज स्थित एक मंदिर पहुंचे और वहां पूजा.अर्चना की । इसके बाद वह आगे बाइक रैली निकालते हुए नामांकन करने पहुंचे ।

मिश्रा जितेन्द्र

वार्ता

More News
प्रधानमंत्री को लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने, संविधान को नुकसान पहुंचाने की कला में महारत हासिल है: खड़गे

प्रधानमंत्री को लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने, संविधान को नुकसान पहुंचाने की कला में महारत हासिल है: खड़गे

28 Mar 2024 | 11:35 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कांग्रेस प्रधानमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने और संविधान को नुकसान पहुंचाने की कला में महारत हासिल है।

see more..
सीएए पर सीख देने वालों को खारिज करने की आवश्यकता: धनखड़

सीएए पर सीख देने वालों को खारिज करने की आवश्यकता: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:18 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर सीख देने वालों को खारिज करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि इन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है।

see more..
युवाओं का सशक्तिकरण करके राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित मोदी सरकार: अनुराग ठाकुर

युवाओं का सशक्तिकरण करके राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित मोदी सरकार: अनुराग ठाकुर

28 Mar 2024 | 9:08 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री, श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं के सशक्तिकरण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की बात की है। इसके अलावा श्री अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में स्वयं द्वारा चलाए जा रहे युवा केंद्रित कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

see more..
दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने की हो रही कोशिश: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने की हो रही कोशिश: सौरभ भारद्वाज

28 Mar 2024 | 8:18 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली और पंजाब में पार्टी को तोड़ने के लिए और सरकार को गिराने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रही है।

see more..
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को 600 अधिवक्ताओं की चिट्ठी, 'निहित स्वार्थी समूहों' से बचाने का अनुरोध

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को 600 अधिवक्ताओं की चिट्ठी, 'निहित स्वार्थी समूहों' से बचाने का अनुरोध

28 Mar 2024 | 8:11 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) न्यायपालिका पर दबाव बनाने, न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने, तुच्छ तर्क और पुराने राजनीतिक उद्देश्य के आधार पर अदालतों को कथित तौर पर बदनाम करने वाले 'निहित स्वार्थी समूहों' के खिलाफ करीब 600 अधिवक्ताओं ने आवाज उठाई है।

see more..
image