भोपाल, 28 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की सात लोकसभा सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरु हो गई।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राज्य की सात सीटों के लिए अधिसूचना जारी हो गई और साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन जमा करने का क्रम शुरु हो गया। इसके तहत राज्य की सात सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल सीटों पर प्रत्याशी नामांकन जमा कर सकेंगे। नामांकन चार अप्रैल तक जमा किए जा सकेंगे। इसके अगले दिन पांच अप्रैल को नामांकनों की जांच होगी। आठ अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तारीख है।
इन सभी सातों सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।
गरिमा
वार्ता