Thursday, Jun 8 2023 | Time 06:18 Hrs(IST)
image
खेल


नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने जीती जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन ट्रॉफी

नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने जीती जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन ट्रॉफी

लखनऊ, 03 मार्च (वार्ता) मैन ऑफ द मैच सौरभ कश्यप (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में आरईपीएल क्रूसेडर्स क्रिकेट क्लब को 25 रन से हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट पर 215 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरईपीएल क्रूसेडर्स की टीम 37.2 ओवर में 190 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

एनईआर के सलामी बल्लेबाज दिनेश कुमार (12) और अमित सिंह (16) ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। आरईपीएल क्रूसेडर्स की कसी हुई गेंदबाजी से एनईआर के चार शीर्ष बल्लेबाज सिर्फ 77 रन के योग पर पवैलियन लौट गए। आरईपीएल क्रूसेडर्स की टीम ने शुरुआत बेहद धमाकेदार की। सलामी बल्लेबाज रवि सिंह (27 रन, 22 गेंद, 5 चौके) और पीयूष यादव (80) ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 57 रन जोड़े।

इन दोनों के अलावा हिमांशु ने 23 और शुभम ने 21 रन का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आरईपीएल क्रूसेडर्स से पीयूष यादव ने 99 गेंदों का सामना किया और सात चौके की सहायता से सबसे ज्यादा 80 रन बनाये। नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) की तरफ से सौरभ कश्यप ने आठ ओवर में दो मेडन देते हुए 32 रन देकर पांच विकेट चटकाते हुए आरईपीएल क्रूसेडर्स की आधी टीम की पवैलियन भेजा। शिवम दीक्षित व सौरभ दुबे को 2-2 विकेट मिले।

प्रदीप

वार्ता

More News
एमओसी की 100वीं बैठक में ठाकुर करेंगे एशियाई खेलों की तैयारी की समीक्षा

एमओसी की 100वीं बैठक में ठाकुर करेंगे एशियाई खेलों की तैयारी की समीक्षा

07 Jun 2023 | 11:05 PM

नयी दिल्ली, 07 जून (वार्ता) केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की 100वीं बैठक के दौरान आगामी एशियाई खेलों के लिये भारत की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

see more..
हेड-स्मिथ की जोड़ी के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त

हेड-स्मिथ की जोड़ी के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त

07 Jun 2023 | 11:00 PM

लंदन, 07 जून (वार्ता) खब्बू बल्लेबाज ट्रैविस हेड (146 नाबाद) और स्टीव स्मिथ (95 नाबाद) की दोहरी शतकीय साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन बुधवार को तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिये।

see more..
भारतीय पैडल संघ से जुड़े पुलेला गोपीचंद

भारतीय पैडल संघ से जुड़े पुलेला गोपीचंद

07 Jun 2023 | 10:00 PM

बेंगलुरु, 07 जून (वार्ता) तेजी से विकसित हो रहे खेल पैडल को भारत में बढ़ावा देने के लिये भारतीय पैडल संघ (आईपीएफ) ने दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद को अपना सलाहकार नियुक्त किया है।

see more..
सितंबर-अक्तूबर में ‘रूरल ओलंपियाड गेम्स’ आयोजित का निर्णयः सिंह

सितंबर-अक्तूबर में ‘रूरल ओलंपियाड गेम्स’ आयोजित का निर्णयः सिंह

07 Jun 2023 | 9:56 PM

शिमला 07 जून (वार्ता) हिमाचल के लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि इस साल सितंबर-अक्तूबर माह में एक मेगा खेल इवेंट ‘रूरल ओलंपियाड गेम्स’ आयोजित करने का निर्णय लिया है।

see more..
image