Saturday, Sep 23 2023 | Time 04:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


दलित को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाना कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता का परिचायक: मायावती

दलित को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाना कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता का परिचायक: मायावती

लखनऊ 20 मई (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में दलित और मुस्लिम को मुख्यमंत्री अथवा उपमुख्यमंत्री पद के काबिल नहीं समझना कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता का द्योतक है।

सुश्री मायावती ने ट्वीट किया “ कर्नाटक विधानसभा चुनाव उपरान्त मंत्रिमण्डल में श्री डी के शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी अन्दरुनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है, किन्तु दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों, जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया।”

उन्होने कहा “ कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में सीएम पद के लिए दलित समाज की उठी दावेदारी को पूरी तरह से अन्देखी करने के बाद अब किसी भी दलित व मुस्लिम को डिप्टी सीएम नहीं बनाना यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है अर्थात इनको यह वर्ग केवल अपने खराब दिनों में ही याद आते हैं। ये लोग सतर्क रहें।”

गौरतलब है कि कर्नाटक में आज श्री सिद्धारमैया मुख्यमंत्री और श्री डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में बसपा सुप्रीमो को न्योता नहीं भेजा गया था। 2018 के चुनाव में कर्नाटक में हुये शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने सुश्री मायावती समेत तमाम विपक्षी दलों को न्योता भेजा था और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता का इजहार किया था।

प्रदीप

वार्ता

More News
बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

22 Sep 2023 | 11:36 PM

झांसी 22 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा।

see more..
मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

22 Sep 2023 | 7:50 PM

प्रयागराज,22 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र स्थित अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति कारों के यार्ड हब में शुक्रवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग लगने से वहां खड़ी 16 कारों में आग लग गई जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया।

see more..
image