Friday, Mar 29 2024 | Time 21:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में विधानसभा के प्रथम चरण चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

झारखंड में विधानसभा के प्रथम चरण चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

रांची 06 नवंबर (वार्ता) झारखंड में प्रथम चरण में विधानसभा की तेरह सीटों के लिए 30 नवंबर होने वाले चुनाव की अधिसूचना आज जारी हो गई।

राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि झारखंड में प्रथम चरण के तहत 30 नवंबर को चतरा (सुरक्षित), गुमला (सु), बिष्णुपुर (सु), लोहरदगा (सु), मणिका (सु), लातेहार (सु), पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छत्तरपुर (सु), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। अधिसूचना जारी होते ही अब उम्मीदवारों प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।

प्रथम चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 नवंबर है। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 14 नवंबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 16 नवंबर होगी।

सूरज

वार्ता

image