Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:33 Hrs(IST)
image
खेल


जोकोविच और सेरेना भी मियामी ओपन से हटे

जोकोविच और सेरेना भी मियामी ओपन से हटे

मियामी, 22 मार्च (वार्ता) मियामी अाेपन टेनिस टूर्नामेंट से दिग्गजाें के हटने का सिलसिला जारी है। विश्व के नंबर एक ब्रिटेन के एंडी मरे के बाद अब गत चैंपियन और नंबर दाे सर्बिया के नाेवाक जोकोविच तथा महिलाअाें में नंबर दाे अमेरिका की सेरेना विलियम्स भी 20 मार्च से शुरु हुये मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गयेे हैं। जोकोविच ने अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी देते हुये कहा,“ दुर्भाग्यवश, चोट के कारण इस सप्ताह से शुरु हुये मियामी ओपन में मैं अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाऊंगा। कोहनी की चोट के कारण मेरे डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सख्त सलाह दी है। अब मैं फिर से कोर्ट पर वापसी के लिये पूरा प्रयास करूंगा।” जोकोविच से पहले मरे भी कोहनी की चोट के चलते मियामी ओपन से हट गये थे। जोकोविच के अलावा 23 ग्रैंड स्लेम की विजेता अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना भी इस टूर्नामेंट से हट गयी हैं। सेरेना घुटने की चोट के कारण फ्लोरिडा टूर्नामेंट में नहीं खेल पाई थी। इसके अलावा वह इंडियन वेल्स से भी बाहर थीं। इन खिलाड़ियों के हटने से टूर्नामेंट का आकर्षण काफी घट गया है। हालांकि विश्व की नंबर एक जर्मनी की एंजेलिक केर्बर की मौजूदगी से महिलाओं में कुछ आकर्षण बना हुआ है। सर्बिया के जोकोविच मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार होना पड़ा था जहां वह ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस के हाथों हार कर बाहर हो गये थे। किर्गियोस ने इसके बाद एकापुल्को के क्वार्टरफाइनल में भी जाकोविच को मात दी। सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा,“ मेरा यकीन मानिए। यह मेरे लिये बहुत चौंकाने वाला रहा।” 12 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने कहा,“ मैं अपने प्रशंसकों से माफी मांगता हूं जिन्होंने मियामी ओपन में मेरे मैच देखेने के लिये टिकटें खरीदी थीं। दुर्भाग्यवश चोट के कारण मैं इसमें खेलने में असमर्थ हूं।” एजाज राजवार्ता

More News
टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

28 Mar 2024 | 5:40 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने दिग्गज गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके अभुवन और दृष्टिकोण का युवा खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

see more..
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
image