Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:14 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अब हरियाणा जात-पात की राजनीति में नहीं फंसेगा : अभिमन्यु

अब हरियाणा जात-पात की राजनीति में नहीं फंसेगा : अभिमन्यु

हिसार, 11 अगस्त (वार्ता) हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज कहा कि अब हरियाणा जात-पात की राजनीति में नहीं फंसेगा।

उन्होंने जिले के गांव उमरा में 4.30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल परियोजना का शिलान्यास करने के बाद कहा कि परिवारवादी पार्टियां आज अपने ही बोझ से बिखर रही हैं और जो नेता आपस में लड़ रहे हैं वे हरियाणा की भलाई के लिए नहीं लड़ रहे हैं, न उनकी लड़ाई युवाओं के रोजगार अथवा बेटियों की सुरक्षा के लिए है, वे तो अपने खुद के स्वार्थ और कुर्सी के लिए आपस में लड़ रहे हैं।

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि ऐसे लोग हरियाणा और यहां की जनता को क्या भला करेंगे, यह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की जनता राजनीतिक तौर पर काफी जागरूक हो चुकी है और लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटें भाजपा की झोली में डालकर यह संदेश दे दिया है कि उनके बच्चे चौथी पीढ़ी की गुलामी नहीं करेंगे।

वित्तमंत्री ने कहा कि जनता की दी गई शक्ति के कारण ही केंद्र सरकार के लिए अनुच्छेद 370 को हटाना संभव हो सका है।

सं महेश विजय

वार्ता

image