Friday, Apr 19 2024 | Time 23:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अब शिवराज ने सुबह साढ़े छह बजे बुलायी अफसरो की मीटिंग

अब शिवराज ने सुबह साढ़े छह बजे बुलायी अफसरो की मीटिंग

भोपाल, 19 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में हाल ही में दो आदिवासियों की हत्या और नीमच जिले में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह साढ़े छह बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दोनों संबंधित जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अन्य निर्देश दिए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने दोनों जिलों के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और अन्य संबंधित अधिकारियों को सुबह बैठक में तलब कर तल्ख अंदाज में कहा कि असाधारण कार्य करने वाले अधिकारियों के नाम उनके पास हैं, तो कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिनकी जांच करायी जाएगी। वहीं बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि वे जो भी कर रहे हैं, उसका उद्देश्य बेहतर से बेहतर कार्य करने का है।

श्री चौहान ने कहा कि जिलों में कुछ माफिया हैं, जो भोले भाले लोगों को आगे करते हैं। हमें इनकी पहचान करना है। सरकार को जनजातीय समुदाय में विकास के माध्यम से विश्वास पैदा करना है। ये हमारे भाई बहन हैं।

श्री चौहान ने सिवनी जिले के कतिपय अधिकारियों के बारे में भी जानकारी तलब की और कहा कि वे इस संबंध में रिपोर्ट चाहते हैं। उन्होंने पेयजल व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी हासिल की और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नीमच जिले में भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

श्री चौहान ने इसके पहले हाल ही में इसी तरह सुबह सात बजे भी अधिकारियों की बैठक बुलायी थीं। इन बैठकों में भोपाल के भी वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित रहते हैं।

प्रशांत

वार्ता

More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image