Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:18 Hrs(IST)
image
भारत


एनटीपीसी ने तीसरी तिमाही में किया 65.42 अरब यूनिट उत्पादन

एनटीपीसी ने तीसरी तिमाही में किया 65.42 अरब यूनिट उत्पादन

नयी दिल्ली 04 फरवरी (वार्ता) देश की अग्रणी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 65.42 अरब यूनिट का सकल विद्युत उत्पादन किया है जो पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 6.87 प्रतिशत अधिक रहा।

एनटीपीसी ने 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही और गत नौ माह के अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों की गुरुवार को घोषणा की।

वित्तीय परिणामों के तहत तीसरी तिमाही में एनटीपीसी का सकल विद्युत उत्पादन 65.42 अरब यूनिट रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.87 प्रतिशत अधिक है। बीते नौ माह की अवधि में विद्युत उत्पादन 193.28 अरब यूनिट रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 191.35 अरब यूनिट था।

एनटीपीसी के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी के कोयला विद्युत संयंत्रों ने वित्त वर्ष 2020-21 के नौ माह में 62.29 प्रतिशत का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) हासिल किया, जबकि पीएलएफ का राष्ट्रीय औसत 51.50 फीसदी था।

इसी प्रकार वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर कुल आय 25,268.56 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की कुल आय 24,022.62 करोड़ रुपयों की तुलना में 5.19 प्रतिशत अधिक है। नौ माह के आधार पर कुल आय 75,312.89 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 72,199.66 करोड़ रुपये थी। इसमें 4.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।

उन्होंने बताया कि तीसरी तिमाही में कर भुगतान के बाद मुनाफा (पीएटी) पिछले वर्ष के 2995.14 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.69 फीसदी अधिक 3315.34 करोड़ रुपये रहा। नौ माह के आधार पर पीएटी 9290.30 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वर्ष यह आय 8,860.37 करोड़ रुपये था।

एनटीपीसी निदेशक मंडल ने 10 रुपये की फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 30 प्रतिशत की दर से यानी तीन रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी है।

टंडन, यामिनी

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image