Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:22 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एनटीपीसी का चौथी तिमाही लाभ 11.82 प्रतिशत बढ़कर 5,199.51 करोड़ रुपये

एनटीपीसी का चौथी तिमाही लाभ 11.82 प्रतिशत बढ़कर 5,199.51 करोड़ रुपये

मुंबई, 20 मई (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने गुरुवार को बताया कि 31 मार्च 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ परिचालन राजस्व में बढ़ोतरी की बदौलत 11.82 प्रतिशत बढ़कर 5,199.51 करोड़ रुपये रहा।

वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 4,649.49 करोड़ रुपये था।

एनटीपीसी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसकी परिचालन आय इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 30,102.60 करोड़ रुपये के मुकाबले 23.19 प्रतिशत बढ़कर 37,085.07 करोड़ रुपये

रही।

पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में एनटीपीसी का शुद्ध लाभ 16,473.81 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष 13,066.21 करोड़ रुपये था।

एनटीपीसी का पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में परिचालन आय इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,11,531.15 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,32,669.28 करोड़ रुपये रही।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 30 प्रतिशत की दर से तीन रुपये प्रति शेयर का आखिरी लाभांश घोषित किया है। इससे पहले फरवरी में चार रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश घोषित किया गया था।

एनटीपीसी ने शेयर बाजार को अलग से बताया कि उसकी केरल में कायमकुलम में तैरती सौर विद्युत परियोजना के दूसरे चरण की 35 मेगावाट क्षमता की इकाई का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है।

कंपनी ने कहा,“ कोयमकुलम में प्रस्तावित 92 मेगावाट क्षमता की तैरती सौर विद्युत परियोजना में दूसरे चरण की 35 मेगावाट क्षमता को सफलतापूर्वक चालू करने के बाद उसके वाणिज्यिक परिचालन की घोषणा कर दी गयी है। ”

परियोजना के पहले चरण में 22 मेगावाट की क्षमता गत 31 मार्च को चालू हुयी थी।

कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही एनटीपीसी लिमिटेड समूह की वर्तमान क्षमता बढ़कर 68982 मेगावाट हो गयी है।

कंपनी ने कहा है कि उसके कोयला आधारित विद्युत बिजलीघरों ने वर्ष 2021-22 के दौरान 70.74 प्रतिशत क्षमता पर उत्पादन किया जबकि ऐसे बिजलीघरों के पीएलएफ का राष्ट्रीय औसत 58.7 प्रतिशत रहा।

अभिषेक.मनोहर.श्रवण

वार्ता

More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image