Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सब-सोनिक क्रूज मिसाइल‘निर्भय’ का सफल परीक्षण

सब-सोनिक क्रूज मिसाइल‘निर्भय’ का सफल परीक्षण

बालासोर,15 अप्रैल (वार्ता) भारत ने सोमवार को ओडिशा के चांदीपुर तट स्थित समेकित परीक्षण केन्द्र से सब-सोनिक-क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

सूत्रों ने बताया कि मिसाइल का प्रक्षेपण लांच कॉम्प्लेक्स-3 से सोमवार पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर किया गया। इस मिसाइल से 1,000 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधा जा सकता है।

दुश्मन राडार मिसाइल निर्भय का पता नहीं लगा सकता। यह मिसाइल निशाना बनाये जाने वाले क्षेत्र के चारों तरफ कई मिनटों तक घूमती है और फिर ठीक समय पर लक्ष्य पर वार करने में माहिर है।

यह मिसाइल एक साथ कई पेलोड ले जाने में सक्षम है और एक ही उड़ान में कई लक्ष्यों को निशाना बना सकती है। मिसाइल को विभिन्न प्लेटफॉर्म-भूमि, जहाज, हवा और जल के अंदर से छोड़ा जा सकता है। परमाणु-सक्षम इस मिसाइल से 1,000 किलोमीटर दूरी के लक्ष्य को निशाना बना सकता है।

निर्भय का पिछला परीक्षण ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप पर स्थित समेकित प्रक्षेपण केन्द्र से सात नवंबर 2017 को किया गया था।

डीआरडीओ सूत्रों ने बताया कि मिसाइल के सफलतापूर्वक परीक्षण से इस मिशन से जुड़े सभी वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ा है।

प्रियंका.श्रवण

वार्ता

image