Friday, Apr 19 2024 | Time 18:02 Hrs(IST)
image
खेल


बलबीर के लिए शुभ साबित हुई 13 नंबर की जर्सी

बलबीर के लिए शुभ साबित हुई 13 नंबर की जर्सी

नयी दिल्ली, 25 मई (वार्ता) खेलों में 13 नंबर को अशुभ माना जाता है लेकिन भारत के पूर्व हॉकी कप्तान बलबीर सिंह सीनियर के लिए 1952 में हेलसिंकी में हुए ओलंपिक में 13 नंबर की जर्सी शुभ साबित हुई।

तीन बार ओलंपिक विजेता टीम के सदस्य रहे बलबीर का सोमवार को मोहाली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बलबीर के शानदार प्रदर्शन की अमिट छाप भविष्य के खिलाड़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत्र रहेगी।

हेलसिंकी में हुए 1952 के ओलंपिक खेलों में बलबीर सिंह को भारतीय टीम का उपकप्तान चुना गया था औऱ उन्हें 13 नंबर की जर्सी पहनने के लिए दी गई थी। खेलों में इस नंबर को अशुभ माना जाता है लेकिन यह नंबर बलबीर के लिए यह भाग्यशाली रहा। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने कुल 13 गोल स्कोर किए थे, उनमें से अकेले बलबीर के नौ गोल थे।

हेलसिंकी ओलंपिक में बलबीर सिंह भारतीय दल के ध्वजवाहक बनाए गए थे और उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट के दौरान हजारों कबूतर उड़ाए गए थे। उनमें से एक कबूतर ने बलबीर के बाएं जूते पर बीट कर दी थी, इसके बावजूद वह मार्च करते रहे।

बलबीर ने इस वाक्ये को याद करते हुए कहा था, “मैं हेलसिंकी ओलंपिक में भारतीय टीम का ध्वजवाहक था औऱ परेड के दौरान हज़ारों कबूतर उड़ाए गए, जो हमारे ऊपर से उड़ कर गए। उनमें से एक कबूतर ने मेरे ऊपर बीट कर दी जो कि मेरे बांए पैर के जूते पर गिरी। लेकिन मैं हैरान परेशान होकर मार्च करता रहा।”

उन्होंने कहा था, “मुझे डर था कि कहीं उन कबूतरों ने मेरे भारत के ब्लेजर को तो गंदा नहीं कर दिया। समारोह के बाद मैं कागज़ ढ़ूढ़ने लगा जिससे मैं अपने जूते पर गिरी कबूतर की बीट पोछ सकूं, तभी आयोजन समिति के एक सदस्य ने मेरी पीठ पर हाथ मार कर कहा..बधाई हो, फ़िनलैंड में बाएं जूते पर कबूतर की बीट गिरने को सबसे शुभ माना जाता है। ये ओलंपिक तुम्हारे लिए बहुत भाग्यशाली होने जा रहा है।”

आयोजन समिति के सदस्य की भविष्यवाणी बिल्कुल सही निकली और भारत ने हॉलैंड को फ़ाइनल में 6-1 हरा कर एक बार फिर स्वर्ण पदक जीता। इस मैच में बलबीर ने छह में से पांच गोल किए थे। फाइनल में पांच गोल करने का उनका रिकॉर्ड आज तक कायम है।

शोभित राज

वार्ता

More News
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 5:13 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया।

see more..
कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

19 Apr 2024 | 5:09 PM

बार्सिलोना 19 अप्रैल (वार्ता) नॉर्वे के स्टार टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-1, 6-4 से हराकर बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये है।

see more..
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 4:21 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
image