Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में सक्रिय मामलों की संख्या 602

पुड्डुचेरी में सक्रिय मामलों की संख्या 602

पुड्डुचेरी 21 नवंबर (वार्ता) केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 65 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 602 हो गई है।

प्रदेश में हालांकि इस दौरान कोरोना महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 3537 जांच नमूने लिए गए जिसमें 65 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 82 मरीज कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो गए।वर्तमान में 191 मरीज प्रदेश के विभ्भिन अस्पतालों में भर्ती हैं तथा शेष 371 मरीज घर पर ही आइसोलेशन में रह कर अपना ध्यान रख रहे है।

प्रदेश में अबतक 36,648 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिन में से 35,437 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए और 609 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना मृत्य दर 1.66 और रिकवरी दर 96.70 प्रतिशत है।

जतिन आशा

वार्ता

image