Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:23 Hrs(IST)
image
राज्य


ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार

ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार

भुवनेश्वर 29 जुलाई (वार्ता) ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1061 नए मामलों के सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 29,175 तक पहुंच गयी, जबकि कोरोना के संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 159 हो गया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के 28 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1061 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 662 क्वारंटीन सेंटरों से और 406 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कोरोना के संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गयी। इनमें गंजम, फूलबनी, पुरी, बालेश्वर और मलकानगिरि जिलों से एक-एक मरीज की मौत हो गयी, जबकि राज्य में कोरोना के संक्रमण से 159 लोगों की मौत हो चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि अभी तक 4,87,310 नमूनाें का परीक्षण किया जा चुका है जिनमें से 29,175 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं हालांकि 18,061 लोग कोरोना के संक्रमण से निजात पा चुके हैं। इसके अलावा 10,919 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। अभी तक कोरोना के संक्रमण से 159 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 अन्य लोगों की भी मौत हुई है, जो कोरोना संक्रमित थे लेकिन उनकी मौत अन्य बीमारी के कारण हुई है।

उप्रेती, यामिनी

वार्ता

image