Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 4838 हुई

राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 4838 हुई

जयपुर 16 मई (वार्ता) राजस्थान में 91 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 4838 पहुंच गयी।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 55 उदयपुर में नौ, डूंगरपुर में 21, सिरोही में दो, कोटा, भरतपुर, झुंझुनू और अजमेर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 125 लोगों की मौत हो गयी है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 248, अलवर में 33, बांसवाडा में 68, बारां मे चार, बाडमेंर में 17, भरतपुर में 123, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 41, चित्तौडगढ में 151, चुरू में 33, दौसा 32, धौलपुर मे 24, डूंगरपुर में 36, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1440, जैसलमेर में 47, जालोर में 69, झालावाड 48, झुंझुनू में 54, जोधपुर में 986, बीएसएफ 48, करौली में नौ, कोटा में 319, नागौर में 158, पाली मे 113, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 33, सवाई माधोपुर में 16, सिरोही 24, सीकर मे 22, टोंक में 144, उदयपुर में 363 संक्रमित मरीज सामने आये है।

विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 12 हजार 317 सैंपल लिए जिसमें से 4838 पाॅजिटिव दो लाख तीन हजार 770 नेगेटिव तथा 38000 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

रामसिंह पारीक

वार्ता

More News
दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

25 Apr 2024 | 7:46 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित कई नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।

see more..
image