Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार 296 पहुंची, चार की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार 296 पहुंची, चार की मौत

जयपुर 25 जून (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित के गुरूवार को 287 नये मामले सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 16 हजार 296 पहुंच गयी जबकि चार और लोगों की मौत होने के बाद मृतको की संख्या 379 हो गयी।

स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक नये मामले जोधपुर में 52, राजधानी जयपुर में 40, पाली में 30, बीकानेर मंे 23, बाडमेर में 15, धौलपुर में 12, अजमेर में 10, अलवर में 14, कोटा, चुरू में नौ-नौ, सिरोही में आठ, उदयपुर, टोंक में सात-सात, भरतपुर में पांच, हनुमानगढ, जैसलमेर, जालोर, राजसमंद सीकर में चार-चार, नागौर में तीन, झुंझुनू, गंगानगर, सवाई माधोपुर में दो-दो, बांसवाडा, भीलवाडा, बूंदी, झालावाड, में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है।

सूत्रों ने बताया कि आज राज्य में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित से अब तक 379 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए सात लाख 57 हजार 137 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें सात लाख 37 हजार 395 नेगेटिव मिले जबकि 3446 की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। अब तक 12 हजार 424 मरीज स्वस्थ हो चुके है तथा इनमें 12 हजार 178 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश में अब 3077 एक्टिव मामले हैं।

रामसिंह पारीक

वार्ता

image